अपनी कविताओं के जरिये अपना व अल्मोड़ा का नाम पूरी दुनिया में उजागर करने वाले कवि स्व.शेर दा अनपढ़ की प्रतिमा की स्थापना उनके मूल गाँव माल गाँव,अल्मोड़ा मे होने जा रहा है। माल गाँव के सभी युवाओं द्वारा ये पहल करी गयी है। साथ ही माल गाँव से सभी सैनिकों का सम्मान कार्यक्रम भी रखा गया है जिसमे सभी सैनिकों का समान होगा।
पहाड़ एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान युवा राहुल अधिकारी ने बताया कि दिनांक – 07/01/2024 को स्वर्गीय श्री शेर दा अनपढ़ जी प्रतिमा (मूर्ति ) की स्थापना और प्रथम बार सैनिक सामना समारोह का आयोजन होने जा रहा है।सभी वर्तमान,पूर्व, भूतपूर्व सैनिक परिवारों को सम्मानित किया जाएगा। गांव के सभी सम्मानित वरिष्ठ जन उन्हें सम्मानित करेंगे। वही क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी कल से होगा जिसमे उद्घाटन मैच गांव के(छोटे-बच्चो) के बीच होगा। जिनकी उम्र 14 वर्ष से काम होगी।
माल गाँव की समस्त युवा शक्ति सभी को कल के प्रोग्राम में आमंत्रित करती है।