अंकिता भंडारी हत्याकांड में अंकिता के पिता द्वारा जिला अधिकारी को बीजेपी के उत्तराखंड प्रदेश संगठन महामंत्री और RSS के स्वयंसेवक अजय कुमार के खिलाफ जांच करने की मांग की है। परिवार को संदेह है को अजय कुमार ही वो VVIP हैं। सोशल मीडिया पे अंकित भंडारी की माता का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो धामी सरकार पर बड़े आरोप लगा रही है। अंकित भंडारी केस की पैरवी कर रहे अशुतोष नेगी पर झूठे मुक़दमे का भी आरोप लगाया गया है और धामी सरकार द्वारा अशुतोष नेगी की पत्नी के ट्रांसफर करने की बात भी कही गयी है। जल्द जांच नही होने पर सोमवार से धरने की बात कही गयी है।