अल्मोड़ा-जनपद की कमान संभालते ही नवनियुक्त एसएसपी अल्मोड़ा का नशे पर वार

*एस0ओ0जी0/एएनटीएफ व लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने 1.143 किग्रा चरस के साथ 01 तस्कर को किया गिरफ्तार*

*नवनियुक्त एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा* द्वारा जनपद पुलिस की कमान संभालते ही समस्त सीओ/प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।
*सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री दिनेश नाथ महंत,प्रभारी एसओजी श्री सुनील धानिक, प्रभारी एएनटीएफ श्री सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व* में आज दिनांक 07/01/2024 लमगड़ा पुलिस, एस0ओ0जी0 व एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान धौलगड़िया तिराहे के पास *अभियुक्त दीवान सिंह राणा के कब्जे से 1.143 किग्रा चरस* बरामद होने पर अभियुक्त के विरुद्ध थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
मामले में *एसओजी प्रभारी श्री सुनील धानिक* ने बताया कि अभियुक्त चरस को तराई की ओर ले जा रहा था, जिसका उद्देश्य उसे बेचकर लाभ अर्जित करना था,चेंकिग के दौरान गिरफ्त में आया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-*
दीवान सिंह राणा पुत्र श्री प्रताप सिंह राणा निवासी कनवाड़ देवीधूरा थाना पाटी चम्पावत
कीमत –1,14,300 रुपये
*पुलिस टीम-*
1. उपनिरीक्षक श्री संजय जोशी प्रभारी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा
2. कानि0 श्री अर्जुन लाल चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा ।
3. कानि0 श्री राजेश भट्ट एस0ओ0जी0/एएनटीएफ
4. कानि0 राकेश भट्ट एस0ओ0जी0/एएनटीएफ
5. कानि0 यामिन एस0ओ0जी0/एएनटीएफ
6. कानि0 विरेन्द्र सिंह एस0ओ0जी0/एएनटीएफ