अल्मोड़ा मे आज बड़ी ठंड,सुबह से छाए है बादल जिसकी वजह से धूप कम खिल रही है।अल्मोड़ा मे वैसे तो सुबह शाम कड़ाके की ठंड पड़ रही है पर दिन मे तेज़ धूप के चलते दिन मे उतनी ठंड नही है।आज मौसम ने करवट ली है और बादल छाए हुए है जिससे दिन मे भी ठंड पड़ गयी है।
बताते चले कि मौसम विभगा द्वारा आज 9 जनवरी से उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश की संभावना बताई हुई है। केवल हरिद्वार व ऊधम सिंह नगर में बारिश का अनुमान नही है।अल्मोड़ा मे फ़िलहाल बादल छाए हुए है जिससे बारिश के आसार लग रहे है।