अल्मोड़ा-सीवर लाइन का कार्य रुका,जाने वजह-पहाड़ एक्सप्रेस

अल्मोड़ा में शिखर से लक्ष्मेश्वर बाईपास तक सीवर लाइन का काम रुक गया है। पिछले 1 हफ्ते से कार्य लगातार प्रगति पर था पर आज काम बंद है। पहाड़ एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए जे.ई दीपक जोशी जी द्वारा बताया गया कि संबंधित ठेकेदार जाहिद सैफी के मजदूरों को एक व्यक्ति द्वारा कल रात मार पीट की गई है और मजदूरो ने द्वेष दिखाते हुए आज कार्य रोक दिया है।मौके पर जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल सुशील साह,भैरव गोस्वामी,पूर्व सभासद अमित शाह मोनू पहुँचे। जे.ई द्वारा अज़ात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी गयी है। फिलहाल जे.ई दीपक जोशी से बात चीत कर काम शुरू करवा दिया गया है और अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कारवाई का आश्वासन दिया है और आगे से ऐसी वारदात नही होने की बात कही गयी।