सृष्टी संस्था के CRN सेंटर भवाली में दो दिवसीय करियर काउंसलिंग और सॉफ्ट सस्किल ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाया गया| जिसके अंतर्गत श्री मनोज भट्ट(Bhatt leaders trainning system and solutions) द्वारा सृष्टि संस्था से प्रशिक्षण ले रहे युवकों एवं युवतियों को करियर काउंसलिंग तथा साँफ्ट स्किल प्रशिक्षण दिया गया | इस कार्यक्रम में संस्था के सभी केन्द्रों क्रमशः भवाली, लेटिबुंगा तथा हवालबाग के 50 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया| इस कार्यक्रम में सूरज मेहरा,रवीन्द्र मेहता, मनीषा मेहरा,यामिनी,दीपक,तारा सिंह भी उपस्थित रहे| सृष्टि संस्था के कार्यक्रम समन्वयक श्सूरज मेहरा जी ने प्रशिक्षक श्री मनोज भट्ट जी का धन्यवाद करते हुये कहा कि आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करवाये जायेंगे जिससे युवाओं को अपना भविष्य संवारने के अवसर प्राप्त हो|
