कसार वारियर्स ने हवालबाग में जीता खिताब,सूरज रहे मैन ऑफ द मैच

हवालबाग मिनी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का आज समापन हुआ।फाइनल मुकाबला कसार वारियर्स व रॉयल राजपूत के बीच खेला गया।जिनमें मुख्य अतिथि के तौर पे पूर्व राज्य दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक व जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल मौजूद रहे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कसार वारियर्स ने कप्तान सूरज की शतकीय पारी के बदौलत निर्धारित 16 ओवर में 224 रन जड़े जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल राजपूत की टीम 30 रन से मैच हार गई। जिसके साथ कसार वारियर्स ने खिताब अपने नाम किया। मैन ऑफ द मैच कसार वारियर्स के कप्तान सूरज रहे जिन्हीने 128 रन की नाबाद पारी खेली व 3 विकेट झटके।
वही मैन ऑफ द सीरीज कसार के मोहित बिष्ट रहे।
कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलो मे आगे बढ़कर प्रतिभाग करते रहना चाहिए और कहि भी किसी भी चीज़ की जरूरत पड़ती है तो वो युवाओं के लिए हमेशा खड़े रहे है और रहेंगे।
विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने कार्यक्रम का समापन भी किया।