राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोगों में दिख रहा है गजब उत्साह,अल्मोड़ा बाजार में बिक रहे “जय श्री राम” के झंडे।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है । जहां पूरा देश श्री राम की भक्ति में डूबा हुआ है वही अल्मोड़ा के लोगो मे भो गजब का उत्साह दिख रहा है। अल्मोड़ा की लाला बाजार में जय श्री राम के बड़े बड़े झंडे दुकानों में बिक रहे है जो लोगो को बेहद पसंद आ रहे है।
युवा वर्ग अपनी बाइक में झंडे लगाकर घूम रहे है वही कई मकानों की छत पर ये झंडे देखने को मिल रहे है।
जहाँ एक तरफ राज्य सरकार द्वारा 22 जनवरी वो अवकाश व हाफ डे घोषित किया है वही दूरी तरफ अल्मोड़ा मे भी 22 जनवरी को जगह जगह सुंदर कांड,प्रसाद वितरण के कार्यक्रम रखे गए है। पूरा शहर राम की भक्ति में डूबा हुआ है।