अल्मोड़ा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (यूजीसी- नेट) को पत्रकारिता के विद्यार्थी और सोच संस्था के सचिव मयंक पंत ने उत्तीर्ण की है। परीक्षा परिणाम में मयंक पंत ने पत्रकारिता विषय से यूजीसी-नेट परीक्षा क्वालीफाई की है। मयंक कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल से डॉ पूनम बिष्ट के निर्देशन में शोध कर रहे हैं। उन्होंने आज जारी हुए यूजीसी नेट के परिणाम में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अर्हता प्राप्त कर ली है। उन्होंने 300 में से 162 अंक प्राप्त किए हैं। वर्तमान में उनके द्वारा सोच संस्था के माध्यम से अपने साथियों के साथ सामाजिक हितों को लेकर कार्य किए जा रहे हैं। मयंक पंत ने पूर्व में आईएमएस देहरादून विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर की डिग्री हासिल की। उनकी सफलता पर उनकी माता जया पंत एवं उनके परिवार के सदस्य उर्वशी पंत, रजनी पंत, हेमा पंत, महिमा पंत सहित उनकी शोध निर्देशिका डॉ पूनम बिष्ट, डीएसबी कैंपस पत्रकारिता के विभागाध्यक्ष प्रो० गिरीश रंजन तिवारी, प्रो० जगत सिंह बिष्ट, प्रो. नीरज तिवारी, प्रो. सुशील कुमार जोशी, सोच टीम के सदस्य राहुल जोशी, आशीष पंत, दीपाली, प्रियंका, हिमांशी ने खुशी जताई है।
