उत्तराखंड में लगातार तेंदुए व बाघ ने अपना आतंक मचाया हुआ है ऐसे में लोग अपने घर से बाहर निकलने में डर रहे है। पहले तो गाँव मे ये आतंक था पर अब शहरों में भी ये आतंक देखने को मिल रहा है। शहर में तेंदुए का आतंक बढ़ने से लोग दहशत में हैं। बता दे कि अब तक न जाने जिले के कितने मवेशियों को तेंदुआ अपना निवाला बना चुका है। ऐसे में लोग शाम होते ही अपने घरों में रहने के लिए मजबूर हैं। ऐसा ही एक मामला अल्मोड़ा नगर में स्थित सोबन सिंह जीना परिसर से जुड़ा सामने आ रहा है यहां देर रात लावारिस मवेशी को तेंदुए ने मार डाला, जिसके बाद से परिसर में रहने वाले कर्मचारी और छात्रावास में रहने वाली छात्राओं में दहशत का माहौल है। शनिवार को परिसर प्रबंधन की सूचना पर पहुंची नगर पालिका की टीम ने मवेशी के शव को परिसर से हटाया।
