अशोक कुमार ने हिंदी विषय से उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा

सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा के छात्र अशोक कुमार ने हिंदी विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। अशोक उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले के बसभीड़ा नामक ग्राम के निवासी है। उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राथमिक विद्यालय बसभीड़ा से, हाईस्कूल व इण्टर की परीक्षा जी.आई.सी. महाकालेश्वर से, ग्रेजुएशन कुमाऊं यूनिवर्सिटी एस एस जे कैंपस अल्मोड़ा और पोस्ट ग्रेजुएशन एस एस जे यूनिवर्सिटी अल्मोड़ा से उत्तीर्ण की।

 

कुमार ने पोस्ट ग्रेजुएशन के दौरान डॉक्टर प्रीति आर्या के निर्देशन में प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट के काव्य संग्रह सन्नाटे का वक्तव्य पर लघु शोध कार्य भी किया। इस वर्ष राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) उत्तीर्ण की है जिसके लिए अशोक अपने माता पिता,दादा दादी, परिजनों, सभी गुरुजनों जिनमें हरीश त्रिपाठी, प्रोफेसर जगत सिंह बिष्ट, डॉक्टर प्रीति आर्या, डॉक्टर गीता खोलिया, डॉक्टर तेजपाल सिंह, डॉक्टर बचन लाल, डॉक्टर ममता पंत, डाक्टर माया गोला वर्मा, डॉक्टर प्रतिमा उपाध्याय, डॉक्टर आशा शैली और जयवीर सर का विशेष आभार, मित्रों एवम जिन्होंने भी प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया उनका हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त किया। 

उन्होंने कहा इनके आशीर्वाद एवम प्रेरणा से ही मैं यहां तक पहुंच पाया हूं और भविष्य मैं भी इनके आशीर्वाद एवम सहयोग का अभिलाषी हूं।