खम्पा मार्किट मिलन चौक के व्यपारियो ने किया प्रसाद वितरण,अल्मोड़ा में रही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम


अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अल्मोड़ा मे जमकर दिखी राम भक्ति।जगह जगह सुंदरकांड,भजनों व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किये गए।
खम्पा मार्किट में भी व्यपारियो द्वारा प्रसाद वितरण किया गया व आतिशबाजी भी की गई।
इस मौके पर व्यपारी कमल कोरंगा ने बताया कि आज का दिन ऐतिहासिक है 500 साल बाद श्री राम अपने घर आए है और पूरा देश राम भक्ति मे डूबा है,लोगो मे उल्लास का माहौल है व मौके पर सभी व्यपारियों ने मिलकर प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा व आतिशबाजी भी की गई।
इन मौके पर संजय चौहान,कमल कोरंगा,रक्षित पंत,सचिन,भय्यू शैली,पीयूष शैली आदि व्यपारी मौजूद रहे।