पावन अयोध्या धाम में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठ के शुभ अवसर पर सायं काल में ग्राम खड़कुनावासियों ने सामूहिक रुप से देवी मंदिर खडकुना में सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन किए
समस्त ग्रामवासियों में भक्ति,आस्था और उत्साह कि झलक दिखी, ग्राम वासियों ने दीपोत्सव भी किया एवम राम भक्तो को बधाई प्रेषित की।
सुंदरकांड पाठ में पूर्व ग्राम प्रधान रेखा लोहनी ,सरपंच अमरनाथ लोहनी, उमेश लोहनी, खगेश लोहनी ,मुकेश लोहनी,चिरंजीव लोहनी, मोहित लोहनी, बबलू लोहनी, नवीन लोहनी,गिरीश लोहनी, नितिन लोहनी, भरत, कुलदीप एवम समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहें ।