देहरादून।डी.बी.एस कॉलेज देहरादून से खबर है जहां आर्यन छात्र संगठन ने अपनी कॉलेज इकाई का आज गठन किया।
प्रदेश अध्यक्ष अनिल डबराल द्वारा गठित कोर कमेटी द्वारा कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें तरुण राणा को कॉलेज इकाई का अध्यक्ष बनाया गया।बताते चले कि वर्तमान मे आर्यन छात्र संगठन का पूरा पैनल छात्रसंघ में मौजूद है।
इन कार्यकर्ताओ को मिली ज़िम्मेदारी-
कॉलेज इकाई संयोजक-विकास जुयाल,मयंक डिमरी
कॉलेज इकाई सह संयोजक-अमन लौथानी
कॉलेज इकाई अध्यक्ष-तरुण राणा
कॉलेज इकाई उपाध्यक्ष-अनीश नेगी,प्रियांशू कोटनाला
कॉलेज इकाई सचिव-अभिषेक नेगी,राघव डबराल
कॉलेज इकाई उपसचिव-सौरव नेगी,यश,दिवाकर,ललित रावत,सागर रावत
कॉलेज इकाई सोशल मीडिया प्रभारी-प्रियंका रौतेला
कॉलेज इकाई सह सोशल मीडिया प्रभारी-निखिल
कॉलेज इकाई प्रवक्ता-विपिन कैंतुरा
कार्यकारणी सदस्य-अभिषेक यादव,आर्यन गोस्वामी,सौरभ चैहान,श्रुति नौटियाल।
कोर कमेटी से पूर्व छात्रसंघ महासचिव केशव बहुगुणा ने कहा कि आर्यन छात्र संगठन लगातार कॉलेज में छात्र हितों के लिए काम कर रहा है जिसे मजबूती प्रदान करने के लिए कॉलेज इकाई का गठन किया गया है और सभी कार्यकर्ता संगठन को मजबूती प्रदान करने का काम करेंगे जिससे छात्र हितों मे भी बढ़कर काम होगा।