स्वर्गीय श्री शेरदा अनपढ़ मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट मालगांव अल्मोड़ा का आज समापन हुआ। फाइनल मुकाबला आईटीआई वॉरियर्स और सरसों वॉरियर्स के बीच खेला गया। आईटीआई वॉरियर्स पहले बल्लेबाजी करके 156 रन बनाए,लक्ष्य का पीछा करते हुए सरसो वारियर्स 50 रनों से पीछे रह गया व 49 रनों से यह मैच आई टी आई ने अपने नाम किया।
इसमें कप्तान दिनेश ने अर्धशतक बनाया व मैन ऑफ द मैच’ रहे।
साथ ही माघी खिचड़ी का आयोजन भी किया गया। फाइनल मुकाबले में दर्शकों की भीड़ उमड़ आई जिससे फाइनल मुकाबला और रोचक हो गया।युवा राहुल अधिकारी के आह्वाहन पर हर साल इस टूर्नामेंट का आयोजन होता है।
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवाओं को आज खेलों से जोड़ने की अत्यधिक जरूरत है क्योंकि जो पहाड़ में नशे रूपी दानव का प्रकोप बड़ा है वह युवाओं के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के दृष्टिगत खेलों से जुड़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील भी की कि युवा नशे से बिल्कुल दूरी बनाकर रखें तथा अपने भविष्य की सोचें। इस अवसर पर श्री कर्नाटक के द्वारा माल गाँव के युवाओं को क्रिकेट किट भी दी गई।
आयोजन में मुख्य अतिथि पूर्व राज्य दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक जी , विशिष्ट अतिथि आनंद सिंह बिष्ट जी पुत्र स्व. शेरदा अनपढ़ ,प्रतेश पांडे जी, भुवन अधिकारी,पान सिंह,धन सिंह, राजेन्द्र सिंह, लछम सिंह,सुंदर सिंह, गोपाल सिंह अधिकारी, होशियार सिंह,मोहन सिंह,नवीन कनवाल,दीपक तिवारी, शंकर बिष्ट,राजकुमार,अमित,विशाल बिष्ट,मोहन,महेंद्र,दीपक,पंकज, हरीश
आयोजक : – पंकज अधिकारी,अभय बिष्ट,ऋतिक बिष्ट,सुंदर अधिकारी व समस्त ग्राम वासी शामिल रहे।
