कांग्रेस महामंत्री ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर कही यह बड़ी बात,पड़े पूरी खबर

नगर महामंत्री कांग्रेस वैभव पांडेय ने अल्मोड़ा में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के दौरे को लेकर बयान जारी किया है वैभव पांडेय ने कहा को मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा दौरे का प्रस्तावित कार्यक्रम अल्मोड़ा मुख्य बाजार में रोड शो का है जिसमें मुख्यमंत्री अल्मोड़ा नगर की मुख्य बाजार में खुली जिप्सी में बाजार भ्रमण करेंगे। अत्यंत दुःख का विषय है कि अल्मोड़ा नगर की जनता के लिए एतिहासिक बाजार का हवाला देते हुए बाजार के दोनों गेट सुबह 8 से शाम के 8 तक नगरपालिका द्वारा बंद किये जाते हैं, और VIP कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंद गेटों को खोल दिया जाता है। अगर मुख्यमंत्री मुख्य बाजार में वाहन से प्रवेश करेंगें तो ये अच्छा सन्देश नहीं जाएगा,और ये माना जाएगा कि मुख्यमंत्री आम नागरिक की तरह व्यहार नहीं करते हैं अपितु अपनी VVIP प्रोटोकॉल को जनता के सामने रखना चाहते हैं।इससे पूर्व भी कई मुख्यमंत्री बाज़ार मे रोड शो कर आर चुके है,जो पैदल लोगो से मिलते हुए उनकी समस्या सुनते हुए अपना कार्यक्रम करते है लेकिन अल्मोडा में पहली बार ऐसा देखने को मिलेगा की मुख्यमंत्री अपनी वाह वाही के लिए बाज़ार में खुली जिप्सी में घूम रहा है।