रानीधारा निवासी ऋषभ तिवारी ने उत्तीर्ण की जे.ई.ई मेंस की परीक्षा

अल्मोड़ा-जे.ई.ई मेंस का परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें रानीधारा अल्मोड़ा निवासी ऋषभ तिवारी पुत्र नवीन चंद्र तिवारी ने 94 परसेंटाइल प्राप्त की। विदित हो कि उन्होंने हाईस्कूल में भी 93% अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। वह बतातें है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के खुद घर पर परिश्रम कर यह परिणाम हासिल किया है। इनकी माता कमला तिवारी अल्मोड़ा के आर्यकन्या स्कूल में अध्यापिका है। पूरे देश में ग्यारह लाख बच्चों ने यह परीक्षा दी थी जिसमें लगभग पचास हजार बच्चों ने यह परीक्षा उत्तीर्ण की है। ऋषभ की इस सफलता पर स्थानीय लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।