दिनांक 1/3/2024 को राजकीय महिला पॉलिटेक्निक के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के पंचम दिन पर स्वयं सेवकों ने डिजिटल इंडिया एवं साइबर सिक्योरिटी जैसे विषय पर जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें आज के मुख्य अतिथि पंकज जोशी वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अल्मोड़ा जिला सहकारी बैंक एवं भगवान चुफाल आईटी सीनियर अल्मोड़ा जिला सहकारी ने इस विषय पर विशेष चर्चा करी जिसमें उनके द्वारा स्वयं सेविकाओं को भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं के बारे में अवगत कराया एवं साइबर सिक्योरिटी एवं डिजिटल इंडिया तथा इससे जुड़े हुए फ्रॉड पर होने वाली जानकारी दी। इसी विषय पर स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती विजय वर्मा एनएसएस अधिकारी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में राज कर्नाटक मदन सिंह नेगी एवं सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।