गायिका रीना मेहता का “तेरो फैशन” गाने की धूम, 100k से अधिक बार देखा गया गाना 

काली दर्शन म्यूजिक द्वारा “तेरो फैशन” गाना 1 महीने पूर्व रिलीज हुआ। इस गाने के निर्माता रमेश मेहता हैं। इस गाने की गायिका रीना मेहता और राकेश खनवाल हैं। इससे पूर्व भी उनका एक कुमाऊनी भजन “जय जय हो पिगली नागा” भी आ चुका है। और एक गाना “दाज्यू ना पियो शराबा” गाना भी रिलीज हुआ जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया। “तेरो फैशन” गाने में एक्टर पन्नू गुसाईं और नीरू बोरा हैं। इसके साथ ही पूजा बिष्ट, प्रियंका बिष्ट, नैंसी कोहली, इनु गोश्वमी, रिंकू रॉय, विशेष कपिल आदि कलाकारों ने भी गाने में अभिनय किया। 

“तेरो फैशन” देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें –  https://youtu.be/OT5JPUQ1lKM?si=n3AxudpDJFHhM_RS 

“दाज्यू ना पियो शराबा” देखने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://youtu.be/5-IfKnKS7Y0 

“जय जय हो पिगली नागा” भजन सुनने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें – https://youtu.be/ZVgXDnAPjus