मोनाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रो. इला साह को ‘नारी गौरव सम्मान २०२४’ से किया गया सम्मानित

प्रो. इला साह, समाजशास्त्र विभाग के प्रमुख, एसएसजे विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा को मोनाल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रदत्त ‘नारी गौरव सम्मान २०२४’ से सम्मानित किया गया। 

अल्मोड़ा, ५ मार्च, २०२४: प्रमुख समाजशास्त्र विभाग के प्रोफेसर इला साह को मोनाल कल्याण समाज द्वारा आयोजित ‘नारी गौरव सम्मान २०२४’ से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान के जरिए प्रोफेसर साह को उनके सामाजिक और शैक्षिक योगदान की प्रशंसा की गई है।

मोनाल कल्याण समाज ने नारी गौरव सम्मान २०२४ को समर्पित किया है ताकि समाज में महिलाओं के सशक्तिकरण और सम्मान को प्रोत्साहित किया जा सके। इस समारोह में प्रोफेसर साह के योगदान को महत्वपूर्ण मानते हुए उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया गया।

प्रोफेसर इला साह ने इस मौके पर अपने समर्पण को साझा करते हुए कहा, “महिलाओं का सम्मान और समाज में उनके योगदान को मैं हमेशा समर्थन करती आई हूँ। इस सम्मान के लिए मैं हमेशा आभारी रहूँगी।” 

अल्मोड़ा के सामाजिक और शैक्षिक क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोफेसर इला साह को यह सम्मान प्राप्त होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी जा रही हैं।