अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस में तैनात जवानों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 26 हजार रुपए और मोबाइल किया पर्स स्वामिनी के सुपुर्द

शिखर तिराहे पर ड्यूटी के दौरान सड़क पर मिला था पर्स, जिसमें 26000/- रुपये व एक मोबाइल था। 

अथक प्रयासों से पर्स स्वामी का पता लगाकर किया सुपुर्द 

नगदी व मोबाइल खोने से निराश हुई पर्स स्वामिनी के चेहरे पर लौटी खुशी, जताया जवानों का आभार 

दिनांक 9.6.2024 को अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस में तैनात कानि0 उमेश चंद्र को शिखर तिराहा अल्मोड़ा में ड्यूटी के दौरान सड़क पर गिरा एक पर्स मिला, जिसमें 26,000 रुपये व एक मोबाइल था। अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा आस-पास जानकारी जुटाकर पर्स स्वामी का पता लगाया, जिसके बाद पर्स, नगदी व मोबाइल को पर्स स्वामिनी प्रतीभा वर्मा के सुपुर्द किया गया।

महिला ने बताया कि वह पर्स व मोबाइल खोने से काफी परेशान हो गयी थी, उनके द्वारा अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस के जवानों द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए, आभार व्यक्त किया गया।