देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा आमजन की मोबाइल गुम होने सम्बन्धी समस्याओं के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को मोबाइल खोने सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से लेते हुए प्रत्येक प्रार्थना पत्र पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने व साईबर सेल प्रभारी को थानों से प्राप्त मोबाइल गुमशुदगी के मामलों में तत्काल कार्यवाही कर सर्विलांस के माध्यम से बरामद करने के निर्देश दिये गये है।
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के साईबर सेल टीम द्वारा सर्विलांस के माध्यम से लगातार प्रयासरत रहकर अथक प्रयासों से विभिन्न थाना क्षेत्रों से आमजन के खोये कुल 65 मोबाइल फोन अलग- अलग कम्पनियों के बरामद किये गये है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 13 लाख रुपये है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त बरामद मोबाइलों को दिनांक- 12.7.2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा के सभागार में उपस्थित मोबाईल स्वामियों को सुपुर्द कर सभी को बधाई दी गयी। शेष मोबाइलों को स्वामियों के सुपुर्द करने के लिए संबंधित थानों को दिए गए।
अपने खोये मोबाइल वापस पाकर सभी मोबाइल स्वामियों के चेहरे में खुशी झलक रही थी। उन्होंने कहा कि मोबाइल खोने पर वापस मिलने की उम्मीद खो चुके थे लेकिन अल्मोड़ा पुलिस पर विश्वास कायम था। पुलिस ने हमारे खोये फोन बरामद कर पुलिस के प्रति हमारे विश्वास को और अधिक बढ़ाया हैं। सभी ने अल्मोड़ा पुलिस के साईबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया।
अल्मोड़ा साईबर सेल टीम
1- महिला उ0नि0 श्रीमती कुमकुम धानिक, प्रभारी साईबर सैल अल्मोड़ा
2- अपर उ0नि0 चन्द्र मोहन पाण्डे
3- हे0कानि0 मुदित वर्मा
4- हे0कानि0 फिरोज खान
5- कानि0 बलवंत प्रसाद
6- कानि0 इन्द्र कुमार