उत्तराखंड में दोनों सीटों पर उपचुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की जीत

5 हजार 224 मतों से भाजपा उम्मीदवार को हराया 

बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव मे कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला 5 हजार 224 मतों से चुनाव जीते। पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई हैं। मतगणना 15 राउंड तक जारी रही। कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला को 27696 व भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 22691 मत मिले। हिम्मत सिंह को 485 व नवल खाली निर्दलीय को 1786 तथा नोटा को 813 मत मिले। कुल वोट 53380 मत पड़े थे। 

लखपत बुटाेला में अपनी जीत का श्रेय बद्रीनाथ की जनता को दिया है l उन्होंने कहा कि यह नैतिकता व भ्रष्टाचार के खिलाफ जीत थी। 

मंगलौर सीट पर कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को कुल वोट – 32710

मोंटी बीएसपी को कुल वोट – 19552

करतार सिंह भड़ाना बीजेपी को कुल वोट  – 31261

कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी करतार सिंह भड़ाना से 449 वोट से जीते