दिनांक 24/7/2024 को एस एस जे परिसर अल्मोड़ा के भूगोल विभाग में विद्यार्थियों के लिए नशा मुक्ति पर एक संवाद आयोजित किया गया। यह संवाद राज्य के विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों के मध्य नशा मुक्ति के लिए चलायी जा रही मुहिम का हिस्सा था। इस संवाद में स्नातक प्रथम, स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर तथा शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।
विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति जोशी के नेतृत्व में विभाग के प्राध्यापकों ने विद्यार्थियों के साथ चर्चा-परिचर्चा की। सर्वप्रथम डॉ पूरन जोशी के द्वारा इस संवाद की रूपरेखा और विद्यार्थियों के बीच इसकी प्रासंगिकता को स्पष्ट किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं को मशहूर बैटमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन, गायक ज़ुबिन नौटियाल, अभिनेता हेमंत पांडे एवं अभिनेत्री अर्चना पूरण सिंह के वीडियो संदेश दिखाये गये और इन पर बात भी की गई। इन वीडियो संदेशों में इन हस्तियों ने उत्तराखण्ड के युवाओं से नशे से दूर रहने और रचनात्मकता की ओर जाने की बात की है। विद्यार्थियों से उनके विचार भी जाने गये। स्नातक प्रथम सेमेस्टर के छात्र मोहित बिष्ट ने कहा कि नशा एक बुराई है जिससे परिवार में लड़ाई-झगड़े का माहौल पैदा होता है अतः हमें इससे दूर रहना होगा। स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कुमारी ईशा ने कहा नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर बात होनी चाहिए।
विभाग के प्राध्यापक डॉ अरविन्द सिंह यादव ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो भी नये विद्यार्थी आते हैं उनको सोच-समझ कर काम करना चाहिए। नये कैम्पस, नये शहर में उनको कोई भी यदि नशे जैसी बुराइयों की और ले जाये तो ऐसा न करें और अपने साथियों को भी प्रेरित करें।
अंत में विभागाध्यक्ष डॉ ज्योति जोशी ने सम्बोधित किया। डॉ जोशी ने अपने वक्तव्य में साफ़ तौर पर कहा कि नशा हमारे समाज को खोखला कर रहा है। इसके कारण परिवार टूट रहे हैं। यदि कोई युवा नशे की गिरफ्त में आता है तो उसको सौहार्दपूर्ण व्यवहार से समझाना चाहिये। कार्यक्रम में विभाग के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ दीपक भी उपस्थित रहे।
