अल्मोड़ा- कल रात 10 बजे लोवर माल रोड तल्ला खोल्टा में पत्रकार राहुल जोशी के घर में एक वाइपर प्रजाति का सांप घुस गया, जिसकी सूचना उनके द्वारा तत्काल लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू को दी गई। इसके बाद सभासद अमित साह मोनू द्वारा अपने साथियों के साथ तत्काल रात में ही मौके पर पहुंचकर सांप का सफल रेस्क्यू कर उसे जंगलों में छोड़ दिया गया। इस रेस्क्यू के उपरांत राहुल ने सभासद अमित साह मोनू को तत्काल प्रभाव से सांप को रेस्क्यू करने को लेकर उनका धन्यवाद व्यक्त किया। आज लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह मोनू के साथ अभिषेक जोशी अर्जुन बिष्ट अनुज साह आदि लोग रहे विदित हो कि जनहित के कार्यों में सभासद अमित साह मोनू लगातार सक्रिय रहते हैं। पिछले 5 सालों में अमित साह मोनू लोगों के घरों में से निकले लगभग 50 से अधिक सांपों का रिस्क्यू कर चुके हैं। इसके साथ ही लगातार क्षेत्रवासियों की सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य समस्याओं को भी लगातार धरातल पर उठाने का कार्य उनके द्वारा किया जाता है।
