भारत सरकार के राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद द्वारा संचालित एंव वित्तपोषित पोषित एंव लक्ष्मी सामाजिक विकास एवम स्वास्थ्य समिति द्वारा संचालित परियोजना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मीडिया आधारित व्यावहारिक हैंड्सऑन विज्ञान संचार कार्यशाला के द्वारा जनपद अल्मोड़ा के ब्लॉक धौलादेवी में मान्यागर गाँव में 5 दिवसीय विज्ञान प्रौद्योगिकी मीडिया आधारित विज्ञान संचार कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे आई सी टी के विषय में जानकारी दी गई। इस मौके पर श्रीमती भावना, कु. रश्मि, गोविंद, राहुल जोशी एवं डॉ अरविंद के द्वारा धौलादेवी ब्लॉक के चयनित 25 बच्चो को आईसीटी का शिक्षा, विज्ञान, मल्टी मीडिया का मानव जीवन में भूमिका, मानव जीवन ने मल्टी मीडिया के फायदे और आदि विषय में जानकारी दी गई। हर्षित के द्वारा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी भावना ने शिक्षण एवम् अधिगम में सूचना एवम संचार तकनीक और अन्य विषय में जानकारी दी गई। साथ ही शिक्षण परीक्षण भी दिया गया और बच्चो के मानसिक विकास के लिए कई तरह की आईसीटी सम्बन्धित गतिविधियां की गई। पांच दिवसीय इस कार्यशाला में स्थानीय स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यशाला के समापन के अवसर पर बच्चों को सर्टिफिकेट का आवंटन किया गया।