छात्रों ने लिखा अतिथि शिक्षक को पत्र। मामला शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इंटर कॉलेज शीतलाखेत अल्मोड़ा का है जहां अतिथि शिक्षक मदन मोहन तिवारी प्रवक्ता अर्थशास्त्र के रूप में वर्ष 2015 से अपनी सेवाएं दे रहे हैं विदित है की दिनांक 2 अगस्त 2024 से राज्य के समस्त अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को लेकर राजधानी देहरादून में आंदोलित हैं जिस कारण मदन मोहन तिवारी भी विद्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं और इस कारण विद्यालय के छात्र जब अध्यापक की राह देखते रहे तो अंततः उन्होंने अपने शिक्षक को पत्र के माध्यम से कुशल पूछी और विद्यालय में पुनः आने की अभिलाषा व्यक्त की। क्षेत्रवासी बताते हैं कि मदन बच्चों के बहुत प्रिय अध्यापक हैं और उनके विद्यालय में आने से विद्यालय में कई सुधार भी आए हैं क्षेत्र पंचायत सल्ला रौतेला द्वारा उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जा चुका है समस्त क्षेत्र वासियों ने अपील की है कि जल्द सरकार अतिथि शिक्षकों के संबंध में ठोस निर्णय ले जिससे समस्त शिक्षक पुनः विद्यालय की ओर रुख कर सकें।
