पंडित बद्री दत्त पाण्डेय कैंपस बागेश्वर के अतिथि शिक्षकों को पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे वे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। शिक्षकों ने बताया कि नियमित रूप से शिक्षण कार्य करने के साथ-साथ उन्हें कई गैर-शैक्षणिक कार्यों में भी लगाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा है।
इस संदर्भ में अतिथि शिक्षकों ने अपनी वेतन संबंधी समस्या को लेकर कैंपस के निदेशक जीसी साह के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने अपने वेतन का शीघ्र भुगतान करने की मांग की है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि वे पहले से ही कम वेतन पर कार्य कर रहे हैं और बिना वेतन के कार्य करना उनके लिए आर्थिक और मानसिक दोनों ही रूप से तनावपूर्ण हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के चलते उनका मनोबल टूट रहा है, और इससे उनके कार्यों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है।
अतिथि शिक्षकों ने उम्मीद जताई है कि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही इस समस्या का समाधान करेगा और उन्हें उनके वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि वे बिना किसी वित्तीय दबाव के अपने कार्यों को सुचारू रूप से जारी रख सकें।
बता दें कि 4 माह पूर्व अल्मोड़ा विश्वविद्यालय द्वारा पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत परिसरों में अतिथि शिक्षको की नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति निकली गई तत्पश्चात इंटरव्यू प्रक्रिया पूर्ण कर 2 माह पूर्व तीनों परिसरों में अतिथि शिक्षको की नियुक्ति की गई। परंतु नियुक्ति के 2 माह पश्चात भी बागेश्वर परिसर के अतिथि शिक्षकों को आज तक कोई भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया है जबकि पिथौरागढ़ और चंपावत में प्रथम माह का वेतन तो दिया गया लेकिन इस द्वितीय माह का वेतन अन्य दो परिसरों में भी नहीं दिया गया जिससे अतिथि शिक्षकों को आर्थिक और मानसिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।