महिला पॉलीटेक्निक अल्मोड़ा में बिना प्रवेश परीक्षा दिये सीधे-प्रवेश पाने सुनहरा मौका, देखें यह खबर विस्तार पूर्वक

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक, अल्मोड़ा में बिना प्रवेश परीक्षा दिये सीधे- प्रवेश पाने की अन्तिम तिथि 15/9/2024 तक बढ़ा दी गयी है, 10 वी उत्तीण छात्राएं इंजी. ग्रुप (CSE/IT/Elex Branch) में तथा हिन्दी एवं अंग्रेजी विषय से 12 वी उत्तीर्ण छात्राएं ‘M’ Group (MoM&SP) ब्रांच में “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर सीधे प्रवेश ले सकती है। संस्था में छात्राओं के लिए हॉस्टल, मैस, ओपन जिम, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास आदि सुविधाएं भी उपलब्ध है। इच्छुक छात्राएं संस्था में सम्पर्क कर सीधे प्रवेश लेकर अपने बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकती है।

छात्राओं को तकनीकी शिक्षा का ज्ञान देने के उद्देश्य से अल्मोडा में वर्ष 1998 में महिला पॅलिटेक्निक संस्थान स्थापित किया गया। यहाँ CSE / I.T / ELEX / MOM&SP ट्रेड संचालित है संस्थान में अब CSE में 2, IT में 21, Elex में 14 तथा MOM&SP में 06 सीट रिक्त है।

छाताओं को जो तकनिकी शिक्षा लेने की इच्छुक है परन्तु वह इससे वंचित रह जा रही है उन सभी छात्राओं के लिए ये एक सुनहरा अवसर है इस योजना से सभी छात्राओं को लाभ मिल सकेगा।