आज दिनांक 15/10/2024 को आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा ने महासचिव पद पर अपना प्रत्याशी घोषित किया। नगर के एक होटल में यह कार्यक्रम रखा गया जहां सैकड़ो छात्र छात्राओं मौजूद थे। उसके बाद परिसर की ओर परिवर्तन रैली के माध्यम से सभी छात्र छात्रा परिसर की ओर गए।
महासचिव पद पर प्रत्याशी घोषित होने पर पंकज सिंह कनवाल ने कहा कि वो दिल की गहराइयों से आर्यन छात्र संगठन का धन्यवाद करते है कि उन्होंने एक छोटे से गाँव के साधारण बालक को इस योग्य समझा। वे लगातार छात्र हितों के लिए काम करते आ रहे है और करते रहेंगे।
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा उज्जवल जोशी, पूर्व छात्रसंघ महासचिव गौरव भंडारी, पूर्व छात्रसंघ कोषाध्यक्ष अभिषेक बनौला, गिरीश पांडेय, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव करिश्मा तिवारी, आर्यन संरक्षक मंडल से विजय कनवाल, गोकुल कनवाल, आशुतोष साह, भरत मेहता व निशान्त पांडेय, उज्जवल नेगी, मोहन कनवाल, दीपक कनवाल, साहिल कुमार, पुष्कर बिष्ट, गोविंद, कंचन, हिमानी, कोमल, वैशाली, अंजलि, दीपशिखा, गुंजन, कोमल, माही बोरा, करन नेगी, रोमिल बोरा, पुलक जोशी, विशाल कनवाल, विनय कनवाल व सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रहे।