15 से अधिक सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड को धर दबोचा, संलिप्त पत्नी और बड़े भाई को पहले ही भेजा जा चुका है जेल

मामला- दिनांक 2.10.2024 को भूमिया मन्दिर में हुई चोरी के संबध में थाना चौखुटिया में FIR NO-22/2024 पंजीकृत हुई थी,जिसमें थाना चौखुटिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 3/10/2024 को 2 अभियुक्तों (भावना देवी उर्फ भानू व गिरधर सिह उर्फ गुड्डु को) को गिरफ्तार किया था, जिस दौरान अभियुक्त पूरन सिंह मौके से फरार हो गया था।

देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा थानाध्यक्ष चौखुटिया को फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था।

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी करते हुए जानकारी जुटाकर आज दिनांक 24/10/2024 की प्रातः फरार अभियुक्त पूरन सिंह को भटकोट चौखुटिया से अन्तर्गत धारा 303/305 (घ)/317(2) (5) BNS के तहत गिरफ्तार किया गया। जो फरार होने के बाद से पुलिस की नजरों से बचने के लिये लगातार ठिकाने बदल कर रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता से गिरफ्त में आया।

अभियुक्त पूरन सिंह ने तथाकथित पत्नी और बड़े भाई के साथ मिलकर 15 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था,अभियुक्त 2023 में भी चोरी के मामले में तथाकथित पत्नी भावना उर्फ भानू के साथ जेल जा चुका है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- पूरन सिंह उम्र 33 वर्ष पुत्र स्व० नारायण सिंह निवासी ग्राम ढौन चौखुटिया, अल्मोडा। 

बरामदगी- 

1- दानपात्र व अन्य चोरी से बरामद 951/-रुपये

2- घटना में प्रयुक्त आलानकब।

3- एक अदद आधार कार्ड कपिल मिश्रा।

आपराधिक इतिहास- 

1- मुकदमा FIR NO- 22/23 धारा 380/457/34/411 भादवि थाना चौखुटिया जनपद अल्मोडा ।

2- मुकदमा FIR NO-22/24 धारा 303/305(प) वीएनएस 35 (1) (2)/106 बीएनएनएस थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा। 

चौखुटिया पुलिस टीम – 

1- उ०नि० सतीश चन्द्र कापड़ी – थानाध्यक्ष चौखुटिया

2- अपर उ0नि0 दीवान सिंह कोरंगा- थाना चौखुटिया

3- हे०कानि० मनोज कोहली- थाना चौखुटिया 

4- कानि0 विरेन्द्र पाल सिंह- थाना चौखुटिया

5- कानि० राजेश भट्ट SOG- अल्मोडा

6-कानि0 बलवन्त प्रसाद- साईबर सेल अल्मोड़ा