प्रशांत पपने ने राजनीति विज्ञान विषय में उत्तीर्ण की नेट परीक्षा

अल्मोड़ा के झिझाड़ निवासी प्रशांत पपने ने लगातार तीसरी बार यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की ओर से संचालित नेट जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उन्होंने पिछले वर्ष पहली बार लोक प्रशासन विषय में जेआरएफ नेट परीक्षा पास की। दूसरी बार राजनीति विज्ञान विषय में नेट की परीक्षा में सफल हुए। उन्होंने इस साल अंक प्रतिशत में सुधार के लिए राजनीति विज्ञान विषय में फिर नेट की परीक्षा दी। इसमें प्रशांत पपने सौ. स्वयं भी वह सफल हुए हैं। प्रशांत उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विषय के तृतीय सेमेस्टर के छात्र हैं। वर्तमान में वह डाक विभाग के लोधिया डाकघर में कार्यरत हैं। हाईस्कूल की परीक्षा में वह प्रदेश की मेरिट लिस्ट में छठे स्थान पर रहे। वहीं, इंटर की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। प्रशांत के पिता राम दत्त पपनै उत्तराखंड परिवहन निगम के अल्मोडा डिपो में कशियर व माता मुन्नी पपनै गहणी हैं।