केदारनाथ उपचुनाव में केदारनाथ पहुचेंगे सभी प्रदेश के छात्र नेता- उज्जवल जोशी

जैसे कि आप सभी को ज्ञात है कि प्रदेश में समय पर छात्रसंघ चुनाव न होने पर हाइकोर्ट द्वारा इस साल छात्रसंघ चुनाव नही होने की बात कही है। जिसके बाद से ही प्रदेश का सभी जिलों ओर विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों में छात्र समुदाय और सभी छात्र संगठन इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए धरना प्रदर्शन और अन्य तरीकों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। 

आर्यन छात्र संगठन अल्मोड़ा के जिला अध्यक्ष उज्ज्वल जोशी ने प्रेस को एक बयान जारी कर कहा कि मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री जो खुद को युवा मुख्यमंत्री कहते है उनसे ये कहना चाहता हूं हम छात्रों को धन सिंह रावत से ना कोई उम्मीद कभी थी ना कभी है, हम आपसे ये कहना चाहते है कि अगर जल्द से जल्द छात्रसंघ चुनाव की तिथि की घोषणा नही हुई तो समस्त युवा तरुणाई पूरे प्रदेश की युवा तरुणाई 20 नवंबर को होने जा रहे केदारनाथ उपचुनाव मे भाजपा के खिलाफ़ अपना समर्थन देंगे, चाहे हमे किसी पार्टी का सपोर्ट करना पड़े या किसी निर्दलीय प्रत्याशी का। 

उज्ज्वल ने आगे कहा कि ये 2024 का युवा है, जागा हुआ युवा है ये अगर आपको कुर्सी पे बैठा सकता है तो उतार भी सकता है।