सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग की शोधार्थी कल्पना उप्रेती को उत्कृष्ट अन्वेषक सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें त्रिभुवन केंद्रीय विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल से प्राप्त हुआ है। कल्पना उप्रेती वर्तमान में डॉक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में शोध कार्य कर रही हैं। उनके द्वारा शोध के क्षेत्र में किए गए कार्यों को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया है। कल्पना उप्रेती ने विभिन्न राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय संगोष्ठियों में प्रतिभा कर शोध पत्रों को प्रस्तुत किया है तथा अनेक पत्र पत्रिकाओं व समीक्षा पत्रों में शोध पत्रों को प्रकाशित भी किया है। उनके द्वारा अनेक पुस्तकों के अध्याय भी लिखे जा चुके हैं तथा दो पुस्तके प्रकाशित भी की जा चुकी हैं। उनके शोध व लेखन कार्यों की मौलिकता व सृजनात्मक को देखते हुए उन्हें त्रिभुवन केंद्रीय विश्वविद्यालय काठमांडू नेपाल द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया है। इससे पूर्व भी इसी विश्वविद्यालय द्वारा कल्पना उप्रेती को “शिक्षा गौरव सम्मान” भी प्रदान किया जा चुका है। इस प्रकार के सम्मान किसी शोधार्थी के एपीआई को मजबूती प्रदान करते हैं।
शोधार्थी कल्पना उप्रेती ने कुछ दिनों पूर्व जारी यूजीसी नेट की परीक्षा भी 98.6 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की है।
कल्पना की इस उपलब्धि पर कुलपति महोदय प्रोफेसर सतपाल सिंह बिष्ट, कुलसचिव व कल्पना के शोध निदेशक डॉक्टर देवेंद्र सिंह बिष्ट, शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल सहित अनेक अध्यापकों ने उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।