पुलिस ने 4 घंटे के भीतर दबोचा चोरी का अभियुक्त, चोरी के माल की शत प्रतिशत बरामदगी 

 दिनांक 29/10/2024 को वादी श्री लीलाधर जोशी ने रात्रि में विशन सिंह द्वारा उध्धेश्वर शिव मन्दिर (उदाण मन्दिर) को जीर्ण-क्षीण एवं मन्दिर की सारी मूर्ति / दरवाजे क्षतिग्रस्त कर चोरी करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी,जिस पर थाना दन्या में FIR NO 34/2024 धारा- 298/305 (घ)/331/324(4) BNS पंजीकृत किया गया था।
देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सीओ अल्मोड़ा व थानाध्यक्ष दन्या को शीघ्र अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी के सामान की बरामदगी करने के लिये निर्देशित किया गया था।
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह के नेतृत्व में दन्या पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर जानकारी जुटाकर अथक प्रयासों से 4 घंटे के भीतर अभियुक्त विशन सिंह को दिनांक 29/10/2024 को गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गये सामान की शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए पंजीकृत अभियोग में पंजीकृत अभियोग में धारा 317(2) बीएनएस की वृद्धि की गई।

गिरफ्तार अभियुक्त नाम- विशन सिंह उम्र-34 वर्ष पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम- गल्ली थाना दन्या, अल्मोड़ा

बरामदगी का विवरण- 
1- कलश तांबा एक अदद

2-लोटा तांबा 3 बड़े 

3-लोटा तांबा एक छोटा

4- स्टील लोटा एक

5-शखं सफेद एक

6- धूपेणी पीतल दो अदद

7- साउण्ड यूनिट दो अदद

8- परात (कूनी) ताम्बा एक अदद

9- परात पीतल एक अदद

10- आचमनी ताबां एक अदद

11- स्टील थाली भोजन थाल तीन अदद 

12- स्टील धाली गोल एक अदद

13- बाल्टी स्टील एक अदद कुल 19 अदद

थाना दन्या पुलिस टीम- 
1- उ०नि० भगवान गिरी प्रभारी, चौकी जागेश्वर
2- हेड कानि० गोपाल गिरी
3- कानि० कुन्दन सिह
4- कानि0 मो० मंसूर
5- होमगार्ड ललित प्रसाद