आज सुबह रामनगर जा रही बस मरचूला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 36 यात्रियों की दुखद मृत्यु हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को उपचार हेतु विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है।
ताजा जानकारी के अनुसार 28 यात्रियों की मृत्यु मौके पर ही हो गई थी जबकि 8 की मृत्यु रामनगर अस्पताल में पहुंचने के बाद हुई है। 4 को रेफर किया गया है जिसमें से 1 यात्री को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी और 3 यात्रियों को ऋषिकेश एम्स रेफर किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त 15 घायलों का इलाज रामनगर के अस्पताल में किया जा रहा है। 42 सीटर बस में शमता से अधिक यात्री थे सवार।
दुर्घटना के बाद सरकार ने एसडीआरएफ़ और रेस्क्यू टीमों कौ मौक़े के लिए रवाना कर दिया है और साथ ही मौक़े पर पूरे ज़िले प्रशासन को तैनात कर दिया गया है। घायलों का रैस्क्यू तेज़ी से चलाया जा रहा है और ज़रूरत पढ़ने पर गंभीर रूप से घायलों यात्रियों को एयरलिफ़्ट भी करने के निर्देश सरकार द्वारा दिये गये हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए।साथ ही आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।