अल्मोड़ा : 1.294 किग्रा चरस के साथ स्कूटी सवार 2 तस्करों को धर दबोचा

दिनांक 9/11/2024 को थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में थाना चौखुटिया पुलिस व एसओजी टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान अग्नेरी मंदिर झूला पुल के पास एक स्कूटी संख्या- UK19-1610 में सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को चेक किया गया तो 1-गिरीश सिंह बिष्ट 2- मोहन चन्द्र गैरोला के कब्जे से 1.294 किलोग्राम चरस बरामद होने पर गिरफ्तार करते हुए, थाना चौखुटिया में NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई और स्कूटी को सीज किया गया। अभियुक्तगण चरस को जौरासी की तरफ से ला रहे थे जिसे बेच कर मुनाफा कमाना चाहते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त- 

1- गिरीश सिंह बिष्ट उम्र-40 वर्ष पुत्र भगवत सिहं बिष्ट निवासी चौना, चौखुटिया अल्मोड़ा

2- मोहन चन्द्र गैरोला उम्र-58 वर्ष पुत्र गंगा दत्त निवासी फड़ीका चौखुटिया अल्मोड़ा 

बरामदगी- 1.294 किलोग्राम चरस 

कीमत- 1,29,400 (एक लाख उन्त्तीस हजार चार सौ रुपये)

चौखुटिया व एसओजी पुलिस टीम- 

1. उ0नि0 बृजमोहन भट्ट- प्रभारी चौकी मासी, थाना चौखुटिया 

2. हे0कानि0 मनोज कोहली- थाना चौखुटिया

3. कानि0 रजनीश वर्मा- थाना चौखुटिया

4. कानि0 परवेज अली- एसओजी अल्मोड़ा 

5. कानि0 दीवान सिंह बोरा- एसओजी अल्मोड़ा