ओवरलोडिंग से बाज नहीं आ रहे चालक, मालवाहक पिकअप में 9 सवारियां बिठाकर उनकी जान जोखिम में डालने वाले चालक पर कार्यवाही, पिकअप सीज, 9 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही   

 

थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में दिनांक 11/11/2024 को थाना भतरौजखान क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला। इस दौरान भिकियासैंण चौकी क्षेत्र में एक माल वाहक पिकअप में 9 यात्री सवार थे, जिस पर कार्यवाही करते हुए पिकअप सीज किया गया। 

इसके अतिरिक्त ओवर सवारी बैठाकर चला रहे 2बस/4 टेक्सी बुलेरो चालकों का कोर्ट चालान किया गया और सभी 7 वाहन चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उलंघन करने वाले 50 वाहन चालकों के चालान किये गये।

ओवर सवारी विवरण-

👉 2 बस- 8 और 9 सवारियां अतिरिक्त 

👉 4 बोलेरो में – क्रमशः 2,3,4,3 सवारियां अतिरिक्त।

👉  एक मालवाहक पिकअप- 9 सवारियां 

दिनांक- 11.11.2024 को सीओ अल्मोड़ा, विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता मय पुलिस टीम, थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह मय सोमेश्वर पुलिस टीम व टीटीओ मय परिवहन विभाग टीम के साथ थाना सोमेश्वर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। 

संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान अल्मोड़ा ट्रैफिक पुलिस, थाना सोमेश्वर पुलिस टीम व परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोडिंग, सीट बेल्ट न पहनने, बिना हेलमेट, ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 32 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए, जिसमें ओवरलोडिंग कर रहे 2 चालकों के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई।

 ओवरलोडिंग वाहनों का विवरण-

1- रोडवेज बस – 10 सवारी अतिरिक्त

2- टेम्पो ट्रेवलर – 7 सवारी अतिरिक्त