4 पेटी अवैध शराब के साथ दबोचा एक तस्कर

दिनांक 14/12/2024 की सायं अपर पुलिस अधीक्षक हरवंस सिंह व सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी थानाध्यक्ष लमगड़ा मनोज कुमार के नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस द्वारा चौकी मोरनोला क्षेत्र में चैकिंग के दौरान भीडापानी को जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति राकेश चन्द्र के कब्जे से चार पेटियों में अवैध देशी शराब कुल 192 पव्वे बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना लमगड़ा में धारा-60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- राकेश चन्द्र पुत्र काली राम निवासी ग्राम भुमका थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल 

थाना लमगड़ा पुलिस टीम – 

1- अपर उ0नि0 विक्रम सिंह थाना लमगड़ा 

2- हेड कानि0 महेंद्र सिंह चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा 

3- हेड कानि0 ललित जोशी चौकी मोरनौला थाना लमगड़ा 

4- हेड कानि0 देवराज थाना लमगड़ा