आयुष्मान आरोग्य मंदिर मालीखेत द्वारा राजकीय इंटर कॉलेज चिंतौली(विकासखंड -स्याल्दे) में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 178 छात्र छात्राओं एवं ग्राम के 25 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में प्रभावित पाए गए व्यक्तियों को दवा वितरित की गई।
शिविर में क्षेत्रीय पर्यवेक्षक हिमांशु पांडे जी द्वारा छात्र छात्राओं को सेंटर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया गया।
स्वास्थ्य शिविर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट से डॉक्टर हेमंत, श्रीमती अनिता, श्रीमती जीवंती, कुमारी ऋतु आर्य, पंकज कार्की, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक हिमांशु पांडे व विद्यालय के शिक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।