अल्मोड़ा से मेयर के लिए 6 प्रत्याशियों ने कराया नामांकन, प्रत्याशियों के बागी तेवरों से बढ़ी राष्ट्रीय पार्टियों की चिंता, अल्मोड़ा जिले की अन्य नगर पालिकाओं का हाल भी जाने इस रिपोर्ट में

नामांकन दाखिल संबंधी सूचना

1. अल्मोड़ा (मेयर) – कुल 6 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। कुल नामांकन 6।
पार्षद : आज 95 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए। कुल नामांकन 154 हुए।

भाजपा – अजय वर्मा 

कांग्रेस – भैरव गोस्वामी 

निर्दलीय – अमन अंसारी 

2. चिलियानौला (अध्यक्ष)- आज 7 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए। कुल नामांकन 8 ।
सभासद : आज 12 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किए।
कुल नामांकन 20 ।

3. भिकियासैंण – अध्यक्ष – आज 7 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। कुल संख्या 10 नामांकन।
सभासद : आज 7 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। कुल संख्या 13 नामांकन।

4. द्वाराहाट – अध्यक्ष – आज 4 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। कुल संख्या 5 नामांकन।
सभासद : आज 5 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। कुल संख्या 14 नामांकन।

5. चौखुटिया – अध्यक्ष- आज 3 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। कुल संख्या 3 नामांकन।
सभासद : आज 5 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया। कुल संख्या 17 नामांकन।