विक्टर मोहन जोशी स्मारक राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज बागेश्वर विद्यालय में दिनांक 30.12.2024 से 31.12.2024 तक द्वि दिवसीय किशोरावस्था स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी, समस्त शिक्षक गण, डीएलएड प्रशिक्षु, मुख्य संदर्भ दाता- सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सुश्री प्रियंका एवं निमिषा उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन हेम जोशी (प्रवक्ता) द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप चंद्र जोशी के उद्बोधन के साथ की गई। उनके द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा सबके समक्ष रखी गई। मुख्य संदर्भ दाता द्वारा छात्रों को किशोरावस्था में होने वाले शारीरिक, मानसिक व संवेगात्मक बदलाव के विषय में जानकारी दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि किशोरावस्था में लड़का व लड़की में अनेक शारीरिक बदलाव आते हैं जैसे- लड़कियों में मासिक धर्म का होना, लड़कों में आवाज़ परिवर्तन होना आदि। इसके पश्चात डीएलएड प्रशिक्षु मोनिका व नम्रता द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के विषय में छात्रों को जानकारी दी गई। इसी के साथ मानसिक स्वास्थ्य, नशा उन्मूलन आदि पर अपने विचार प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी कराई गई जैसे- निबंध लेखन, पोस्टर, भाषण, स्लोगन। सभी छात्रों द्वारा प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया गया, जिसमें निबंध में गौरव जोशी, सागर जोशी, लक्की आर्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर में योगेश, दीपांशु व श्वेता ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में मोहित, त्रिभुवन व साक्षी तथा स्लोगन (नारे) प्रतियोगिता में गुड्डी, श्वेता व सागर ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अंत में प्रधानाचार्य द्वारा चयनित छात्रों को पुरस्कृत किया गया तथा सबको धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।