स्वास्थ्य सप्ताह के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर पत्थरखोला द्वारा दिनांक 17 व 18 जनवरी 2025 को ग्राम पत्थरखोला में एडोलसेंट शिविर व योग शिविर का आयोजित किया गया।
एडोलसेंट शिविर प्रीति गोविंद इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के 13 से 19 वर्षों के विद्यार्थियों को इस उम्र में आने वाले शारीरिक बदलावों, हेल्थ एवं न्यूट्रिशियन तथा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी गई। टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक हिमांशु पांडे द्वारा विद्यार्थियों को सेंटर से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।
अगले दिन योग प्रशिक्षक महेश चंद्र जोशी द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर पत्थरखोला में योग का प्रशिक्षण दिया गया, उनके द्वारा कपाल भांति, अनुलोम विलोम, सूर्यनमस्कार आदि योग विधाओं का प्रशिक्षण दिया गया। हिमांशु पांडे द्वारा सेंटर के स्टाफ से अपेक्षा की गई कि वे इस योग प्रशिक्षण का लाभ अपने क्षेत्र के समुदाय को भी प्रदान करेंगे।
इस दो दिवसीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनूप रावत, सी एच ओ कु पूजा, ए एन एम भावना, टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के हिमांशु पांडे, योग प्रशिक्षक महेश चंद्र जोशी पत्थर खोला सेंटर व विद्यालय के समस्त स्टाफ, विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
