आज दिनाँक 20 जनवरी 2015 को आयुष्मान आरोग्य मन्दिर खलदुवा द्वारा ग्राम कल्यालिगुन में स्वास्थ्य शिविर एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में कल्यालिगुन ग्राम समुदाय के 32 सदस्यो की रक्तचाप, शुगर व अन्य स्वास्थ्य परीक्षण किये गये साथ ही ग्राम के चार बच्चों का टीकाकरण व दो गर्भवती महिलाओं की जाँच की गयी।
शिविर में सी०एच० ओ० हिमानी चौधारी, ए०एन० एम० श्रीमती सुमन, श्रीमती रूथा, आशा सीता देवी, दाटा इन्स्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस से हिमांशु पाण्डे व ग्राम के लोग सम्मिलित हुये।
इस अवसर पर हिमांशु पाण्डे द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ शिविर में समुदाय की भागीदारी बदाने हेतु प्रेरित किया, साथ ही अगले शिविर में योग प्रशिक्षक द्वारा योग शिविर लगाने हेतु भी जानकारी दी।