अल्मोड़ा मेयर पद पर अजय वर्मा की ऐतिहासिक विजय, अंतिम परिणाम घोषित, देखें किसे मिले कितने मत?

मेयर पद के लिए चौथे राउंड की मतगणना (ख़ग़्मरा कोट वार्ड संख्या 40 को छोड़ते हुए)।

 अजय वर्मा (बीजेपी) – 8788 मत ।

 भैरव गोस्वामी (कांग्रेस) – 6309 मत ।

 अमन अंसारी (निर्दलीय)- 221 मत ।

नोटा 114
रद मतों की संख्या – 419 मत ।

बीजेपी प्रत्याशी अजय वर्मा 2479 वोटों से बढ़त में हैं। 

यह 39 वार्डों के अनुसार है। वार्ड संख्या 40 ख़गमराकोट की गणना इसमें शामिल नहीं है।