कौन है वैभव पांडे? अल्मोड़ा नगर निगम के पहले वार्ड के पार्षद।
नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित हो चुके है ऐसे मे अल्मोड़ा नगर निगम से पहले वार्ड हनुमान मंदिर वार्ड से वैभव पांडेय विजय हुए है। उन्हें करीब 66 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए।
वैभव पांडे पेशे से इनकम टैक्स व GST के वकील है व काफी लंबे समय से सामाजिक मुद्दों पर काम करते आए है।
2010 मे वैभव पांडे ने छात्रसंघ उपसचिव का चुनाव लड़ा था जिसमे वे करीब 1800 वोटो से जीते थे।
उसके बाद से लगातार सामाजिक मुद्दों की लड़ाई लड़ते हुए वो आए है जिसका फल उन्हें इस चुनाव में मिला।
वैभव दशहरा समिति अल्मोड़ा के सचिव भी है और बार एसोसिएशन मे पूर्व निर्विरोध कार्यकारणी सदस्य भी रहे है और चुनाव कमेटी के सदस्य भी रहे।
वैभव पूरे प्रदेश मे अग्निवीर योजना के खिलाफ आंदोलन के लिए सुर्खियों में रहे ।एक के बहुत बड़ा आंदोलन उन्होंने इस योजना के खिलाफ किया।
वैभव से हुई खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वे अपने वार्ड को निगम का सर्वश्रेष्ठ वार्ड बनाएंगे और इसके साथ वार्ड तक ही सीमित ना रहकर अल्मोड़ा मे सामाजिक मुद्दों पर भी काम करेंगे। उन्होंने आपार प्यार के लिए सभी मतदाताओं का आभार प्रकट किया।