जीआईसी कलमूंगा में हुआ एडोलसेंट शिविर का आयोजन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देघाट, आयुष्मान आरोग्य मंदिर कुशिया चोन व राजकीय इंटर कॉलेज कनमूंगा के संयुक्त तत्वाधान में जी आई सी कनमूंगा में एडोलसेंट शिविर का आयोजन किया गया।

सी एच ओ सपना कुकरेती द्वारा 13 से 19 वर्ष की किशोरियों को शारीरिक बदलावों, हेल्थ एवं न्यूट्रिशियन के बारे मे जानकारी दी गई।

टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक हिमांशु पांडे द्वारा आयुष्मान आरोग्य मंदिर में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।

शिविर में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रशांत भारद्वाज, सी एच ओ सपना, हिमांशु पांडे व विद्यालय के समस्त स्टाफ व छात्र छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।