सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता अखिलेश टम्टा की बहन रीना टम्टा धारानौला वार्ड से पार्षद पद पर निर्वाचित हुई हैं जिनको 357 वोट मिले। अपनी जीत को लेकर रीना टम्टा ने कहा कि इस बार धारानौला की जनता ने जो प्यार और आशीर्वाद उन्हें दिया हैं उसके लिए मैं सदैव आपकी आभारी रहूंगी। मेरी प्राथमिकता धारानौला की जनता की सभी समस्याओं का निस्तारण करना रहेगा जिसके लिए मैं सदैव प्रयासरत रहूंगी ये जीत मेरी नहीं बल्कि समस्त धारानौला वार्ड वासियों की हैं जिन्होंने मुझे सहयोग और आशीर्वाद दिया। इस बार धारानौला वार्ड की पार्षद समस्त जनता है जिन्होंने मुझे अपना प्यार आशीर्वाद दिया। जिसके लिए में समस्त धारानौला वार्ड वासियों का आभार व्यक्त करती हूं।
बता दें कि रीना टम्टा ने इतिहास विषय से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है। और साथ ही वह वर्तमान में एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका के रूप में पढ़ा रही हैं।