अल्मोड़ा: उमेश डोभाल स्मृति समारोह का आगामी 29 और 30 मार्च को स्व. पत्रकार उमेश डोभाल के गांव पौड़ी के सिरोली में आयोजित होगा। इस बार समारोह में इलेक्ट्रानिक मीडिया में बेहतर कार्य के लिए अल्मोड़ा से न्यूज 18 के संवाददाता किशन जोशी को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें इलेक्ट्रानिक मीडिया में बेहतर कार्य के लिए और मीडिया के माध्यम से जनसरोकार की खबरों को लोगों के बीच लाने में अहम भूमिका निभाने के चलते इलेक्ट्रानिक मीडिया पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। पहली बार अल्मोड़ा जिले से इलेक्ट्रानिक मीडिया के क्षेत्र में बेहतर कार्य पर यह पुरुस्कार किशन जोशी को मिलेगा।
यह सम्मान पत्रकारों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और यह उनके काम के प्रति समाज और मीडिया जगत के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देता है।