संविदा शिक्षकों ने विनियमितिकरण के सम्बन्ध में पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के संविदा शिक्षकों ने विनियमितिकरण के सम्बन्ध में पूर्व दर्जामंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि पूर्व के कुमाऊं विश्वविद्यालय के सोबन सिंह जीना परिसर जो कि अब सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय का परिसर है में 7 संविदा शिक्षक विगत 13 वर्षों से अधिक समय से संविदा में कार्य कर रहे हैं। सभी संविदा शिक्षकों की नियुक्ति तत्कालीन समय में प्रचलित कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा नियमानुसार हुई थी। सभी संविदा शिक्षक यूजीसी नियमावली में उल्लिखित अहर्ता को पूरा करते हैं। उत्तराखंड सरकार द्वारा पूर्व में संविदा शिक्षकों के विनियमितिकरण का आदेश दिया गया है। न्यायालय के द्वारा भी इस प्रकरण में सकारात्मक आदेश दिया गया। लेकिन अभी तक इसका कोई भी लाभ संविदा शिक्षकों को नहीं मिला है। संविदा शिक्षकों द्वारा पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक से इस प्रकरण पर हस्तक्षेप कर विनियमितिकरण करवाने की अपील की गयी है।

ज्ञापन सौंपने वालों में साक्षी तिवारी, गिरजा शंकर पाण्डेय, गौरव कर्नाटक, कुसुमलता आर्य आदि शिक्षक मौजूद रहे।